इटारसी। मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने गुड समेरिटंस योजना (Good Samaritans Scheme) तैयारी की है जिसमें अंतर्गत जान बचाकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाने वाले को धन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही किसी की जान बचाने का पुण्य तो मिलेगा ही, उसे किसी कानूनी औपचारिकताओं से भी दूर रखा जा सकेगा। यातायात पुलिस इटारसी (Itarsi) ने बाजार क्षेत्र में इस योजना का प्रचार प्रसार किया।
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे सडक़ हादसे में मृत्यु दर कम करना है। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सडक़ दुर्घटनाओं में उपयुक्त समय में घायल को इलाज नहीं मिलने से मृत्यु में बढ़ोतरी होने के कारण 3 अक्टूबर 2021 को ‘गुड सेमिरिटन योजना’ की शुरूआत की है। जिसके तहत ऐसे नेक व्यक्ति को जिसने किसी घातक दुर्घटना (मोटर वाहन से जुड़ी) के अति गंभीर घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता प्रदान करके तथा दुर्घटना के गोल्डन ऑवर (Golden Hour) के भीतर उसे अस्पताल ट्रामा केयर सेंटर (Trauma Care Centre) पहुंचाकर जान बचाई हो।
ऐसे प्रत्येक नेक व्यक्ति को पुरस्कार की राशि प्रति घटना 5000 रुपए प्रदान किये जाने की योजना है, इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों को उनकी इच्छानुसार कानूनी औपचारिकताओं से भी अलग रखा जायेगा, जिसके कारण आमजन घायलों की सहायता करने में कतराते हैं। इसी कारण घायलों को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से प्रति वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या वृद्धि हो रही है।
इस योजना का उद्देश्य किसी व्यक्ति को बिना भुगतान / इनाम की उम्मीद के बिना विशेष संबंध के सडक़ दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सीय सहायता या आपातकालीन देखभाल प्रदान करने के लिये स्वेच्छा से आगे आने के लिये प्रेरित करना है। गुड सेमिरिटन योजना, गुड सेमिरिटन (नेक व्यक्ति) को सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर उत्पीडऩ से बचाता है, उन्हें उनकी इच्छा के विरूद्ध कानूनी औपचारिकताओं से मुक्त करता है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने निर्देशित किया है कि प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को कम करने हेतु गुड सेमिरिटन योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु ‘बनो किसी लाइफ का गुड सेमिरिटन’ जागरूकता अभियान का आयोजन 1 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक किया जाना किया जा रहा है।