युवा व्यवसायी ने कन्या छात्रावास में एक बच्ची की पढ़ाई के लिए दी राशि

Rohit Nage

इटारसी। आशा महेंद्र शुक्ल जनजाति कन्या छात्रावास (Asha Mahendra Shukla Tribal Girls Hostel) ग्राम धुरपन (Village Dhurpan) इटारसी (Itarsi) में शहर के युवा व्यवसाई साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) के संचालक सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal) ने एक कन्या के वार्षिक खर्च हेत 25000 रुपए का चेक सौंपा।

इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी, समिति सदस्य मनोज राय, निर्मल राजपूत, करण सिंह, कैलाश, राजेश भार्गव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!