इटारसी। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक युवक तीखड और जमानी के बीच पडऩे वाली खर्रा नदी के पुल से नीचे गिर गया। पुल पर रैलिंग नहीं होने से यह घटना घटी है।
ग्रामीणों के अनुसार पुल पर रैलिंग नहीं है और पुल के पास मोड़ है, जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि बृजकिशोर पटेल पहुंचे और युवक को 108 को सूचित कर सरकारी अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि युवकी की रीढ़ की हड्डी में चोट है साथ ही एक हाथ में भी फेक्चर हो गया है। युवक की पहचान भेला मकड़ाई निवासी रामराज राठौड़ पिता शिवप्रसाद राठौड़ के रूप में हुई है।
श्री पटेल ने बताया कि पुलिया के पास टर्निंग है और रैलिंग नहीं लगाई है जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं। करीब दो दिन पहले भी एक बाबईखुर्द के एक मजदूर की मौत हो चुकी है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया सहित सभी पुलियाओं पर रैलिंग लगायी जाएं जिससे इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके।