पेट में लगे चाकू के साथ थाना पहुंचा युवक

Post by: Rohit Nage

– वैवाहिक समारोह से लौटते वक्त हुआ था हमला
इटारसी। शुक्रवार को सुबह पथरोटा थाने (Patrota Police Station) में एक युवक अपने पेट में घुसे चाकू के साथ पहुंच गया। उसके साथ चार लोगों ने मारपीट की और पेट में चाकू मार दिया था। आरोपियों में से एक की बहन के साथ छेड़छाड़ घटना का कारण बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भट्टी (Village Bhatti)के रहने वाले अभय राजपूत पुत्र रघुराज उर्फ मुन्ना राजपूत 30 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चार लोगों ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक पेट में लगेे चाकू के साथ शिकायत करने पथरोटा थाने पहुंच गया। उसे तत्काल अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया। घटना पथरोटा आईटीआई के पास की बताई जा रही है। मामले में आरोपी की बहन ने भी छेड़छाड़ की शिकायत की तो आशीष राजपूत के खिलाफ भी पथरोटा थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई एमएस भट्टी के अनुसार मामले में काउंटर केस दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!