शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से युवक कर रहा था दुष्कर्म, अब शादी से इनकार

Post by: Rohit Nage

Councillor's house attacked, four people beaten up, case filed for death threat
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पथरोटा थाने (Pathrota Police Station) में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला आया है। युवती ने उसके साथ तीन वर्ष से दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस (Police) को की है।

युवती का कहना है कि अब युवक उससे शादी करने से मुकर गया। आज युवती ने पथरौटा थाने में शिकायत आवेदन देकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

पथरौटा पुलिस ने युवती की शिकायत पर ग्राम खोरीपुरा खटामा (Village Khoripura Khatama) निवासी आरोपी दीपक नागले (Deepak Nagle) के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 64 भारतीय न्याय संहिता (Indian Justice Code) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!