युवा मांझी समाज ने मनाई श्री केवट जयंती पर किया पूजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज 15 मई, सोमवार को श्री निषादराज प्रांगण वार्ड नं 30 हरिपुरा में भगवान श्रीराम (Lord Shriram) को गंगाजी पार करने वाले श्री केवट महाराज (Shri Kevat Maharaj) की जयंती युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) ने मनाई। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया कि समाज ने सुबह भगवान श्रीराम के साथ श्री केवट महाराज की विशेष पूजा आर्चना की एवं उनके जीवन पर संगठन पदाधिकारियों ने विचार रखे।

संगठन संरक्षक रोहित रायकवार के कहा कि हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्री केवट महाराज की जयंती मनाई जाती है, जिन्होंने त्रेतायुग में भगवान श्री रामजी को वनवास (Vanvas) के दौरान गंगा जी (Ganga ji) के इस तट से उस तट पर नाव से पार कराया था। प्रसन्न होकर भगवान श्रीराम एवं माता सीता जी ने आशीर्वाद प्रदान किया था। पति के हृदय को जानने वाली माता सीता जी (Mata Sita ji) ने आनन्द भरे मन से अपनी रत्नजटित अंगूठी उतारी और प्रभु श्रीराम को दे दी। प्रभु श्रीराम ने श्री केवट महाराज से कहा। नाव की उतराई लो, तभी श्री केवट महाराज ने व्याकुल होकर प्रभु श्रीराम के चरण पकड़ लिए और रत्नजटित अंगूठी को लेने से मना कर दिया और कहा कि हे प्रभु जिस प्रकार मैने आपको गंगा जी पार कराई, उसी प्रकार आप भी हमें इस जीवन रूपी गंगा जी को पार करना।

भगवान श्रीराम एंव माता सीता जी ने श्री केवट महाराज को आशीर्वाद दिया। अंत में सभी समाजिक बन्धुओं एवं वार्डवासियो को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महेश रायकवार, अज्जू रायकवार, विक्रम रायकवार, मंगल रायकवार, राहुल रायकवार एवं समस्त सामाजिक वार्डवासी उपस्थित हुए। पूजन कार्यक्रम का संचालन मोहन रायकवार ने आभार संगठन सहकोषाध्यक्ष अजय रायकवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!