इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) ने आज रविवार को ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालोनी इटारसी (Ishwar Restaurant Trust Colony, Itarsi,) में समाज के कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया।
युमांस अध्यक्ष अनिल केवट ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन पदाधिकारी एवं सभी सामाजिक सदस्यों ने समाज के आराध्य श्री निषादराज (Sri Nishadraj) की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। अध्यक्षता हेमराज रायकवार ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र कश्यप, अतिथि बीएल केवट, महेश रायकवार, अशोक गोयले थे। संरक्षक रोहित रायकवार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर समाज का विकास करना संभव नहीं है। स्वतंत्र कश्यप ने वार्ड स्तर तक संगठन का विस्तार करने, हेमराज रायकवार ने संगठन द्वारा शिक्षा पर सम्मान देने पर शुभकामनायें दीं। सोनू रायकवार को खेल खिलाड़ी प्रकोष्ठ में अध्यक्ष पद की नियुक्त किया।
सम्मान समारोह में इटारसी (Itarsi), नर्मदापुरम् (Narmadapuram), बुधनी (Budhni), शिवपुर ( Shivpur), सुखतवा (Sukhtwa) के 14 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में सोनू रायकवार, संतोष रायकवार, रजत रायकवार, नरेश मांझी, बबलू कहार, मनोज गोहला, मनोज पलोहिया, धीरज रायकवार, रामदास कहार, सुरेश मांझी, होशंगाबाद से पवन रायकवार, नरेश कहार उपस्थित थे। संचालन मोहन रायकवार ने, आभार प्रदर्शन रजत रायकवार ने किया।