राजधानी में युवा समाजसेवी अजय सैनी हुए सम्मानित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। संयुक्त माली सैनी मरार समाज (United Mali Saini Marar Samaj) द्वारा रामजी महाजन (Ramji Mahajan) की 24 वी पुण्यतिथि पर रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सम्मान दिवस भोपाल में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) मौजूद रहे, अध्यक्षता पूर्व अपर कलेक्टर जीपी माली (GP Mali) ने की।

सामाजिक कार्य एवं रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कार्यक्षेत्र के लिए युवा समाजसेवी अजय सैनी (Ajay Saini) को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सैनी ने कहा कि मेरा परिवार निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और अब आगे की पीढ़ी में मैं जनहित के कार्यों में भाग लेता हूं और समाज के हर वर्ग की मदद के लिए तत्पर खड़ा रहता हूं।

नव अंकुर संस्था के माध्यम से लगभग 40 वर्षों से हम रक्त दान कर रहे हैं, अनेकों सदस्य इससे जुड़े हुए हैं और नई युवा पीढ़ी को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य संस्था करती है। कार्यक्रम में ऑल इंडिया सैनी माली सभा के अध्यक्ष जगदीश सैनी (Jagdish Saini), वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी (Manoj Saini), अधिवक्ता बघेला, कैलाश सुमन, राजेश सैनी, शिवम सैनी, प्रेम नारायण सैनी एवं सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!