युवतियों को भी एकल परिवार, मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करने वाले जीवन साथी की तलाश

Post by: Rohit Nage

  • – अग्रवाल समाज के अभा परिचय सम्मेलन में 200 से अधिक युवक युवतियों ने मंच से दिया परिचय
  • – 410 लड़कियों व 550 लड़कों सहित 960 बायोडाटा का हुआ पत्रिका में प्रकाशन व विमोचन

इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वाधान में आयोजित छठवें अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती निशुल्क परिचय सम्मेलन रविवार को इटारसी के साईं कृष्णा रिसोर्ट में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष, उद्योगपति ओपी बंसल भोपाल, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया और परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम की प्रासांगिकता पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने प्रकाश डाला। स्वागत उद्बोधन सतीश सांवरिया ने दिया। अध्यक्षीय भाषण मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने दिया।

परिचय सम्मेलन संयोजक राजेश आर बी अग्रवाल ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि रामायण में तुलसीदास जी ने लिख गए हैं कि परिचय होने पर ही प्रीति बढ़ती है और तभी संबंध भी बनते हैं। सांसद माया नारोलिया, उद्योगपति ओपी बंसल, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में देश भर से आए कुल 1500 सामाजिक सदस्यों ने भाग लिया। करीब 200 युवतियों व युवकों ने मंच से अपना परिचय देते हुए अपने भावी जीवन साथी के रूप में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। कई युवतियों ने एकल परिवार और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पेशा को प्राथमिकता दी तो कुछ युवतियों ने बिजनेसमैन युवकों को अपनी पहली पसंद बताया। तो वही युवकों ने अपना परिचय देते हुए अपने भावी जीवन साथी के रूप में जॉब बाली लड़की के साथ घरेलू लड़की को भी अपनी पसंद के रूप में बताया। युवतियों ने अपनी पंसद के बारे में बताया कि उनका जीवनसाथी ऐसा हो जो उनकी केयर करें। उनका परिवार के सदस्यों को पूरा मान सम्मान दें, ताकि आपसी विवाद व मनमुटाव की स्थिति न बनें। एकल परिवार व बड़े शहर में मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी पेशा होने से आसानी रहेगी। वहीं छोटे शहरों से आई युवतियों की प्राथमिकता बिजनेस से जुड़े युवकों की थी ताकि परिवार की देखरेख करते हुए अपनी आजीविका भी चला सके।

उद्घाटन समारोह का संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन मंडल सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रकाशित पत्रिका में कुल 960 बायो डाटा का प्रकाशन हुआ। जिसमें 410 युवतियां और 550 युवकों का प्रकाशन हुआ है। इस अवसर पर पत्रिका समिति संयोजक उमेश अग्रवाल, प्रचार समिति संयोजक गौरव मित्तल,कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, तीनों सह संयोजक मनीष अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल व प्रशांत अग्रवाल,घनश्याम दास अग्रवाल लाला, दीपक जी डी अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, अंजीव अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, प्रियंक गोयल, विवेक रामलाल,राजू रामचंद्र,मनीष ओमप्रकाश,मुकेश जिंदल,मुकेश नर्मदा मिल, प्रदीप अग्रवाल कृष्ण कुमार अग्रवाल,कामेश अग्रवाल बबलू अग्रवाल अनिल मित्तल,हरीश अग्रवाल,महेश अग्रवाल नर्मदा,अर्चना अग्रवाल,अंशु अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल, आदि मातृ शक्ति उपस्थित थी। उक्त जानकारी प्रवक्ता संजय शिल्पी, सह प्रवक्ता राहुल बसंत अग्रवाल ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!