इटारसी। समीपस्थ ग्राम नयागांव में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में चाकू मार दिया। घटना में उसके पेट से आंतें बाहर निकल आयी। घटना 1 जून की रात करीब 12 बजे की है, घायल को गंभीर अवस्था में यहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया। पथरोटा पुलिस ने भोपाल जाकर पीडि़त के बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पथरोटा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश वर्मा (Thana In-charge sub-inspector Nagesh Verma) ने बताया कि ग्राम नयागांव में ईश्वरदास पिता किशन यादव 22 वर्ष घर में था, रात करीब 12 बजे उसका छोटा भाई प्रीतम यादव शराब के नशे में घर आया। उसने जब शराब पीकर आने पर उसे डांटा तो दोनों में बहस और विवाद बढऩे पर छोटे भाई ने गाली गलौच करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और सब्जी काटने के चाकू से ईश्वरदास के पेट में मार दिया जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आयीं। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर आये। लेकिन, गंभीर स्थिति के कारण उसे भोपाल रेफर किया। यहां से एएसआई मालवीय को भोपाल भेजकर पीडि़त के बयान लिए और एफआईआर दर्ज कर आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।