इटारसी। राजेंद्र क्रिकेट क्लब द्वारा संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर में आज बच्चों से मिलने वार्ड 4 के पार्षद शिव किशोर रावत, उमेश पटेल, अमृत कबीरिया आए और उन्होंने राजेंद्र क्रिकेट क्लब की स्थापना को लेकर और इसमें समय-समय पर होने वाले विभिन्न काल खंडों में उपलब्धियों और व्यक्तियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि जो आपको अभी प्रशिक्षण दे रहे हैं उन्होंने भी इसी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शिविर में प्रशिक्षण दे रहे राजेंद्र क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज व डिवीजनल प्लेयर विक्रम सोनी, अवधेश मालवीय, संजीत चौधरी, राजीव दुबे, गोपाल राजपूत आदि ने अपना पसीना बहाया और बच्चों को रनिंग बिटवीन द विकेट किस प्रकार रन लेने के दौरान अपने साथी बल्लेबाज को कॉल किया जाए यह भी बताया जिससे रन आउट होने की संभावनाओं को कम किया जा सके।
शिविर संयोजक चेतन राजपूत ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावकों का भरपूर सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है, साथ ही कई नए बच्चों के अभिभावक रेलवे इंस्टीटयूट 12 बंगला मैदान की ओर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा दिए जा रहे ब्रेकफास्ट का बच्चे भरपूर आनंद ले रहे हैं।