आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव क्रिकेट टूर्नामेंट 22 से
इटारसी। सर्वधर्म सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के सपने को साकार करने 22 दिसंबर से गांधी मैदान (Gandhi Maidan)पर आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)कप टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket)टूर्नामेंट (Tournament)का आयोजन किया जा रहा है। शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रख एकता का संदेश देने जिला सर्व ब्राह्मण समाज (Brahmin society) यह आयोजन दूसरे साल में कर रहा है।
आयोजन से पूर्व आज पत्रकार भवन में प्रेस वार्ता में आयोजन समिति ने बताया कि शहर के 16 समाजों की क्रिकेट टीमें इस आयोजन में भाग ले रही हैं। सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha)ने कहा कि आज समाज को बांटने का काम चल रहा है, युवा पीढ़ी मजहब के नाम पर विभक्त हो रही है, ऐसे माहौल में हमने तय किया कि सभी समाजों को एक मंच के नीचे लाया जाए, इसके लिए खेल से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। हम स्वस्थ खेल भावना और भाईचारे को कायम रखेंगे। उद्घाटन के एक दिन पूर्व शहर में सभी समाजों के खिलाड़ी अपनी टीम के साथ सद्भावना रैली भी निकालेंगे। ओझा ने कहा कि जिस तेजी से युवा क्रिकेट को लेकर उत्साहित हैं, अगले वर्ष आईपीएल की तर्ज पर इसे जिला स्तरीय टूर्नामेंट का रूप देंगे।
मप्र तैलिक साहू समाज के सलाहकार रमेश के साहू (Ramesh Sahu)ने कहा कि आज के हालात में ऐसे आयोजन आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने में नींव का पत्थर साबित होंगे। इस आयोजन में सभी समाजों का प्रतिनिधित्व शहर को भाईचारे का संदेश देगा। आज जब राजनीति में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खत्म होती जा रही है, केवल खेल ही एक ऐसा माध्यम बचा है, जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpai)ने कहा कि एक दूसरे से जुड़कर ही देश और समाज का भला हो सकता है। देश में जो माहौल है, उसके उलट हम एक ही मंच के नीचे सभी समाजों को एक कड़ी में जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। सर्व ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा (Ashok Sharma)ने कहा कि संभवत: पूरे प्रदेश या देश में यह ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें हर समाज की टीम प्रतिनिधित्व कर रही है। आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra)ने कहा कि पहले वर्ष में शहर की 12 टीमें शामिल हुईं, इस साल 16 टीमों की भागीदारी होगी। प्रथम पुरस्कार 15000 एवं दूसरा पुरस्कार 7500 रुपए एवं शील्ड ट्राफी के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने पर टूर्नामेंट के विशेष उपहार दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट प्रबंधन समिति अध्यक्ष आलोक गिरोटिया (Alok Girotia)ने कहा कि कोविड के छह माह जिस तनाव और अकेलेपन के बीच हमने बिताए, अब क्रिकेट के जरिए हम क्रिकेट खिलाडिय़ों और क्रिकेट प्रेमियों में नई उर्जा का संचार करेंगे। गिरोटिया ने कहा कि 27 दिसंबर को मैच का फाइनल होगा। सभी दिन खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सद्भाव समिति जिलाध्यक्ष सुनील पाठक(Sunil Pathak) ने कहा कि सभी समाज के युवा इस मैच के जरिए मेलजोल और संपर्क बढ़ाएंगे। हमारे शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को इससे मजबूती मिलेगी। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दुबे (Rakesh Dubey)ने बताया कि सभी मैच हल्की टेनिस बॉल से होंगे। यह लीग आधार पर खेला जाएगा। हर मैच के मेन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट कीपर, बेट्समेन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट फील्डर, बेहतर अनुशासन पर भी अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी टीमों के कप्तानों ने पत्रकारों का सम्मान किया। संचालन आलोक गिरोटिया ने किया।
ये टीमें रहेंगी शामिल – शिरोमणि क्लब, बन्ना जी बॉयज क्ल्ब, बीसीसी इलेवन, परशुराम इलेवन, क्रिश्चियन क्ल्ब, किंग्स इलेवन, विल्स क्लब खेड़ा, लक्ष्य क्लब, बंशकार बंधु समाज, वाल्मिकी क्लब, अखंड भारत निर्माता क्लब, सिडनी सिक्सर क्लब, इंडियन क्लब, भारतीय क्लब, बी बॉयज क्लब, केसीसी इलेवन क्लब।