मुख्यमंत्री चौहान (Cm Chouhan) वितरित करेंगे हितग्राहियों को हितलाभ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) 10 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे मिंटो हॉल (Minto Hall)में ‘आपका संबल – आपकी सरकार” (Apka Sambal Apki sarkar) कार्यक्रम में संबल योजना (Sambal yojana) के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक कर डीबीटी (DBT) के माध्यम से हितलाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। प्रमुख सचिव श्रम उमाकांत उमराव (Umakant umrao) ने जानकारी दी है कि यह कार्यक्रम 30 जिलों की 188 जनपद पंचायत, 9 नगर निगम, 48 नगरपालिका और 149 नगर परिषद् में आयोजित होगा।