हाईवे से युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा

Poonam Soni

File

इटारसी। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर यादव ढाबा के पास से एक युवक को अवैध देसी शराब ले जाते पकड़ा है। उसके पास से 16 पाव देसी शराब जब्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद रोड यादव ढाबा के पास से संदीप पिता संतोष बट्टी 28 वर्ष को पुलिस ने 16 पाव करीब 1600 रुपए कीमत की अवैध देसी मदिरा के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसी तरह से नाला मोहल्ला से विक्की पिता विजय मेवाते 24 साल के कब्जे से चार लीटर, मेहरागांव में श्याम पिता राधेश्याम कुचबंदिया से तीन लीटर, मालवीयगंज में विनीता पति देवी सिंह कुचबंदिया से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!