गायत्री परिवार के युवा मंडल ने किया फोरलेन पर पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गायत्री परिवार (Gayatri Parivar) के युवा मंडल ने प्रदेश के मुखिया से प्रभावित होकर 50 पौधे का पौधरोपण किया। सीएम शिवराज (CM Shivraj) प्रतिदिन भोपाल (Bhopal) के स्मार्ट सिटी पार्क (Smart City Park) में पौधरोपण करते हैं।

इसी को देखते हुए आज गायत्री परिवार के युवा मंडल स्वदेश मालवीय (Swadesh Malviya) व नितेश मालवीय (Nitesh Malviya) के नेतृत्व में इटारसी-भोपाल फोर लेन (Itarsi-Bhopal Four Lane) पर करीब 50 पौधे पौध रोपण किये जिसमें विशेष पीपल, गुलमोहर, कचनार, करंजी, पारश पीपल, बेलपत्र, बादाम के पौधे लगाए तथा प्रकति को बचाने का संकल्प लिया।

युवाओं ने कहा कि अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है, बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है। इस अवसर पर शशांक मालवीय, दिलीप चौरे, संतोष साहू, आराध्य चौधरी, एस चौधरी, कौशकी, आरूल, श्रेआंशी एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!