इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में भोपाल मंडल में न्यू पेंशन स्कीम और निगमीकरण/निजीकरण के विोध में युवा सम्मेलन 19 नवंबर, शनिवार को नयायार्ड में होगा।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि रेलवे स्कूल फुटबाल मैदान आजाद नगर नयायार्ड में 19 नवंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। यूनियन के सदस्य सरकार की न्यू पेंशन स्कीम एवं निगमीकरण/निजीकरण के विरोध में अपनी बात रखकर सरकार को इनको लागू नहीं करने के लिए मांग करेंगे।