इटारसी। मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप पर युवक कांग्रेस (Youth Congress) और एनएसयूआई (NSUI) के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बनाये प्रकरण के बाद उनको जमानत मिल गयी है। कोर्ट ने सभी छह कार्यकर्ता युवक कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव अर्जुन भोला (Former District Secretary Arjun Bhola), यूथ कांग्रेस के विधानसभा जिलाध्यक्ष गोल्डी बैस (Youth Congress Assembly District President Goldie Bais), प्रदेश एनएसयूआई सचिव प्रतीक मालवीय (State NSUI Secretary Prateek Malaviya), एनएसयूआई नगर अध्यक्ष मयंक चौरे (NSUI Municipal President Mayank Chaure), पूर्व अध्यक्ष अर्चित नामदेव (Former Chairman Archit Namdev), महासचिव युवक कांग्रेस संजय मेहरा (General Secretary Youth Congress Sanjay Mehra) को जमानत दे दी है। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संजय पांडे (Third Additional Sessions Judge Sanjay Pandey) ने उक्त लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई की। अधिवक्ता अशोक शर्मा, संजय शर्मा एवं अशोक जैन के तर्कों से सहमत होते हुए सभी आवेदक गणों को अग्रिम जमानत पर रिहा करने के आदेश न्यायालय ने पारित किए।