बढ़ते बिजली बिल के विरोध में युवा कांग्रेस और छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बिजली बिल की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज उप महाप्रबंधक मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी विवेक चावरे को एक ज्ञापन सौंपा है। दोनों संगठनों का कहना है कि कोरोना काल के बिजली बिल माफ किए जाएं। मांगों को यदि नहीं माना गया तो संगठन आंदोलन करेंगे।
IMG 20210702 WA0005ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली के बिलों में बहुत अधिक वृद्धि की गई है जिसके कारण जनता बहुत परेशान है। एक तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे में बिजली की दरों में वृद्धि से जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। कोरोनाकाल में लगे लाक डाउन के कारण लोगों के काम धंधे बंद हो गए, कई लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे में उनके पास पैसा नहीं बचा है। उस पर बढ़ी हुई दरों का बिजली बिल देना जनता के साथ अन्याय है। लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद थे बावजूद इसके उनके बिजली के बिल बहुत अधिक आए। इसके अलावा घरों में जाकर ऑन द स्पॉट जो बिल निकाले जा रहे हैं, वह भी बहुत अधिक है। विभाग दिन में तीन से चार बार कटौती करता है, इस दौरान बिजली नहीं मिलती। लेकिन बिलों में कहीं कोई कमी नहीं हो पाती। कांग्रेस के इन दोनों संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिलों में की गई बढ़ोतरी को कम किया जाए और जो लोग बिल देने में असमर्थ हैं, उनके बिल माफ किए जाएं। अन्यथा संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयूर जायसवाल, युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्यप्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, जिला महासचिव युवक कांग्रेस गौरव चौधरी गोल्डी, इटारसी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन नगर अध्यक्ष मयंक चौरे, पूर्व नगर अध्यक्ष अर्चित नामदेव, दीपक नाथ, विकास पवार, प्रणीत मिश्रा प्रणय, छोटू पटैल, शुभम, अभय तिवारी,  हर्षित पटेल, प्रेम चौरे, कृष्ण बडकुर, पुरु चौरे, शुभम सेन, साहिल चौरे, सौरभ वर्मा, विक्रम राजपूत, ऐश्वर्य चौरे, अंकित नामदेव, तरुण केवट, आकाश मंडलेकर, सोनू कुशवाह, गोपाला, तुषार नायक, संजय साहू, अबदेश अमीर, हिमांशु दुदमल, राकेश चौरे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!