इटारसी। सिवनी मालवा यूथ कांग्रेस ने आज मंगलवार को पूरी विधानसभा भर में ‘‘रामभक्त हनुमान’’ को अर्जी लगाई और मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे ने बताया कि सिवनी मालवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिवा राजपूत के नेतृत्व में पूरी विधानसभा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार अर्जी लगा रहे हैं। अयोध्या के राममंदिर ट्रस्ट में करोड़ों रूपयों का जमीन घोटाला सामने आया है, शंका हो रही है कि कहीं यह लोग ट्रस्ट में राममंदिर निर्माण हेतु देश-विदेश के लोगेां द्वारा दी गई दानस्वरूप राशि एवं वस्तु में हेर-फेर कर उसमें भ्रष्टाचार न कर दें। युवा कांग्रेस इससे व्यथित है, यह आस्था का प्रश्न है, क्योंकि इससे लोगों की आस्था और विश्वास पर चोट पहुँचती है।
विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष शिवा राजपूत ने कहा राममंदिर निर्माण हेतु देश भर के राम भक्तों ने बड़े ही श्रृदाभाव से यह दान दिया है, उसका अनुचित दुरूपयोग न होने पाए और उसे सुरक्षित रखने हेतु सिवनी मालवा युवा कांग्रेस आज मंगलवार को विशेष दिवस पर सम्पूर्ण सिवनी मालवा में इसके लिए हनुमान मंदिर में ‘‘पहले हनुमान चालीसा’’ का पाठ , बाद में मंदिर में स्थित रामभक्त हनुमान जी की मूर्ति को प्रतीकात्मक रूप से अर्जी लगाकर प्रार्थना की है कि दान राशि और आभूषण जैसी वस्तुओं को बचाएं।