युवा कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला
Youth Congress burns CM's effigy

युवा कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला

इटारसी। युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का पुतला दहन किया। संगठन का कहना है कि चुनावों में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मामले में भाजपा ने गुमराह किया है। इटारसी नगर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का चिकमंगलूर चौराहे (Chikmagalur Crossroads) पर पुतला दहन किया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि शिवराज सरकार लगातार स्थानीय चुनाव कराने से पीछे भाग रही है। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद सरकार ने बिना रोटेशन व परिसीमन को लागू किये पूर्व की परिस्थितियों पर चुनाव कराने की बात कही जिससे न्यायालय के निर्णय पर चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई और उससे बड़ा नुकसान ओबीसी वर्ग को हुआ। सरकार की मंशा चुनाव को टालने व ओबीसी वर्ग को नुकसान पहुंचाने की है। कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग सहित सभी वर्गों को सम्मान देते हुए उनके लिए कार्य किये, वहीं भाजपा लगातार गुमराह कर रही है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है।
नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश बेस ने बताया कि भाजपा सरकार और शिवराज सिंह लगातार ओबीसी वर्ग की उपेक्षा कर रहे उसका ताजा उदाहरण स्थानीय निकाय चुनाव में देखने को मिल रहा है। हमने आज विरोध स्वरूप शिवराजसिंह का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता विक्रमादित्य तिवारी, राहुल दुबे, रामशंकर सोनकर, देवी मालवीय, वीर कुशवाहा, जावेद खान, प्रकाश कंथेले, आशीष बैस, कपिल अहिरवार, पीयूष यादव, अभिषेक साहू, यश श्रीवास्तव, गोविंद सिंह, सरकार, शिवराज मेषकर, अन्य युवा साथी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!