इटारसी। महू में आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या और आदिवासियों पर गोली चालन जैसी घटना के विरोध में युवक कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया।
युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक ओर आदिवासियों के हितैषी बनते हैं, दूसरी ओर आदिवासियों पर गोली चलवाते हैं, अत्याचार करते हैं। इनकी कथनी और करनी में फर्क है, जो स्पष्ट दिखाई देता है। नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की वोट के लिए उनके हितैषी होने का दावा करती है। प्रधानमंत्री मोदी सरकारी व्यय से बड़े-बड़े आयोजन कर खुद को आदिवासियों का हितैषी बताते हंै, वही जब एक आदिवासी युवती का बलात्कार होकर उसकी हत्या कर दी जाती है तो न्याय की मांग कर रहे उनके आदिवासी भाइयों पर गोली चलवाई जाती है जिसमें एक निर्दोष आदिवासी भेरूलाल की गोली लगने से मौत हो जाती है, सरकार दोषियों पर कोई कार्यावाही नहीं करती, ये कैसा आदिवासी हित हुआ?
उक्त कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अखिलेश पटेल, जित्तू राजपूत, जिला महासचिव युवा कांग्रेस गौरव चौधरी, जिला सचिव दीपक नाथ, प्रतीक मालवीय, मयंक चौरे, उत्सव दुबे, शिवम बड़कुर, राहुल दुबे, पीयूष यादव, लोकेश यादव, युवराज चौधरी, अमर, अनिमेष, अतुल, जीतू आदि उपस्थित थे।