
यूथ कांग्रेस कर रही वैक्सीनेशन में सहयोग
इटारसी। यूथ कांग्रेस (youth congress) विधानसभा महासचिव सिवनी मालवा अखिलेश पांडे (General Secretary Seoni Malwa Akhilesh Pandey) के नेतृत्व में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत भट्टी में वैक्सीन सेंटर भी बनाया। प्रतिदिन 150 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।संगठन ने ग्रामीणों की मदद के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जिसकी शुरुआत ग्राम पंचायत भट्टी से की गई। जो लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं आ रहे थे, ग्रामीणों से विशेष निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन सेंटर में पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम सरपंच पंच और पंचायत सचिव से भी निवेदन किया गया लेकिन पंचायत सचिव को छोड़कर अभी किसी जनप्रतिनिधि ने वैक्सीन नहीं लगवाई है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जो वैक्सीन सेंटर बनाया है यहां पर पंचायत द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है। हर जगह वैक्सीन सेंटर पर सामने टेंट की व्यवस्था की जाती है, पानी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन यहां की पंचायत द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया है। ना ही वैक्सीन सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था है। उन्होंने टोकन प्रक्रिया पर भी सवा उठाया कि ग्राम पंचायत में सूचना 8 बजे की दी जाती है और टोकन बांटना 7 बजे से ही चालू कर दिया जाता है। पहले दिन एक ही व्यक्ति को 10-10 आधार कार्ड पर रजिस्ट्रेशन दिया गया जिसका उन्होंने जोरदार विरोध किया। दूसरे दिन प्रत्येक एक व्यक्ति को एक रजिस्ट्रेशन दिया।