इटारसी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने आज इटारसी कांग्रेस कार्यालय में उन्हें याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोल्डी बैस, जिला महासचिव गौरव चौधरी, देवी मालवीय, राहुल दुबे, संजय मेहरा, रत्नेश जोनाथन, नमन पटेल, रोहित राजपूत, कादिर खान, सतीश ओंकार सहित अन्य उपस्थित थे।