सर्पदंश के बाद झाडफ़ूंक करते रहे परिजन, हालत बिगड़ी तो लाये अस्पताल

सर्पदंश के बाद झाडफ़ूंक करते रहे परिजन, हालत बिगड़ी तो लाये अस्पताल

युवक की मौत, लगाया चिकित्सक पर समय पर उपचार नहीं देने का आरोप

इटारसी। तवानगर के एक युवक को आज सुबह जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजनों ने झाडफ़ूंक में समय गंवाया और जब हालत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर आये। चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका। युवक की मौके बाद परिजनों ने डाक्टर्स पर समय पर उपचार नहीं देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। डॉक्टर्स का कहना है कि परिजन देरी से लेकर आए तब तक जहर शरीर में फैल चुका था, जबकि मरीज के आते ही उपचार दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तवानगर निवासी मनोज मरकाम को सुबह लगभग साढ़े सात बजे सांप ने काट लिया। घटना के बाद पहले तो परिजनों ने झाड़ फूंक का सहारा लिया, लेकिनहालत बिगडऩे पर उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए लगभग साढ़े दस बजे शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल उसे उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन सांप का जहर उसके शरीर में फैल जाने से इलाज का कोई असर उस पर नहीं हुआ। अस्पताल समय पर नहीं लाने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस संबंध में जब परिजन सोहन मसकोले से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा समय पर उपचार नहीं दिया गया, इसलिए उसकी मौ हो गई।
हालांकि इस संबंध में जब शासकीय अस्पताल अधीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्नेक बाइट के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हंै, सर्पदंश से पीडि़त युवक को परिजन तब लेकर आए थे जब उसकी हालत काफी नाजुक थी, इसके पहले वह झाड फूंक कराते रहे। नाजुक हालत होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!