इटारसी। केसला थानांतर्गत सहेली गांव के समीप हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आदिवासी विकास खंड केसला के अंतर्गत आने वाले सहेली गांव निवासी 18 वर्षीय संदीप उइके बाइक द्वारा केसला जा रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। केसला पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।