कृषि, उद्यानिकी, आर्ट सहित अन्य सर्विस सेक्टर इकाईयों को प्रोत्साहित करें- कमिश्नर

कृषि, उद्यानिकी, आर्ट सहित अन्य सर्विस सेक्टर इकाईयों को प्रोत्साहित करें- कमिश्नर

होशंगाबाद। कृषि, उद्यानिकी, कलात्मक क्षेत्रों ए सर्विस सेक्टर आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने एवं युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव(Commissioner Rajneesh Srivastava) ने संभाग के तीनों जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा में दिए। उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों में गेहू,ं धान अन्य फसलों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। इसलिए आवश्यक है कि किसान भाइयों को हार्वेस्टर, थ्रेसर वह अन्य कृषि उपयोगी उपकरणों के लिए रोजगार मूलक योजनाओं अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराएं। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर व अन्य कृषि उपकरण चालक ड्राइवर फॉर मैन पर निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रों के चलाने व उनके रिपेयरिंग हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!