आटो रिक्शा में युवक भूला कीमती कैमरा, लैपटॉप और नगदी

होशंगाबाद। पुलिस (Police) की तत्परता से एक युवक को उसका बैग मिल गया, जो वह किसी आटो रिक्शा (Auto Rickshaw) में भूल गया था। बैग में एक दो लाख कीमत का कैमरा (Camera), एक लैपटॉप (Laptop) और कुछ नगद राशि थी। पुलिस को जानकारी मिलते ही आटोरिक्शा चालक की तलाश की और युवक को उसका बैग सौंप दिया। बैग में सारा सामान सुरक्षित था।
मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर की शाम करीब 5 बजे देवास (Dewas) निवासी ऋषि जैन (Rishi Jain) ने पुलिस थाने आकर सूचना दी कि उसका एक बैग किसी आटोरिक्शा में छूट गया है। बैग में एक कैमरा, एक लैपटॉप और चार हजार रुपए नगद हैं। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan) के निर्देश पर बीट में तैनात कार्यवाहक प्रधान आरक्षक चन्दन चौहान (Chandan Chauhan), आरक्षक राजेश जैन (Rajesh Jain) एवं और बालकृष्ण (Balkrishna) को मौके पर रवाना किया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम (CCTV Control Room) प्रभारी केपी गौर (KP Gaur) एवं आरक्षक रीतेश यदुवंशी (Ritesh Yaduvanshi), वैभव (Vaibhav) एवं अतुल (Atul) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखे तो पता चला कि ऑटो रिक्शा चालक मोहन (Mohan) के ऑटोरिक्शा में ऋषि जैन ने अपना बैग भूला है। आटोरिक्शा एवं चालक की तत्परता से तलाश कर बैग एवं उसमे रखा सारा सामान प्राप्त किया और 2 घंटे के अंदर ही ऋषि जैन निवासी मोती बंगला, देवास के सुपुर्द किया। ऋषि जैन ने कोतवाली पुलिस होशंगाबाद की तत्परता एवं सहयोग के लिए पुलिस की सराहना की एवं धन्यवाद दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!