कमलनाथ के बयान के खिलाफ युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने पिछले कुछ दिनो जिस प्रकार से बयान दिए हैं और आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अपने लोगों को प्रोत्साहित करने वाला वार्तालाप किया है। तथा कोरोना संकट को लेकर समाज में भय का वातावरण बनाने के लिए झूठी बयानबाजी की है। इन सब बातों को लेकर भाजयुमो होशंगाबाद के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया। पिछले दिनों कमलनाथ ने कुछ गंभीर बयानबाजी की है। उन्होंने इंडिया कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया में भारत की बदनामी कराई। कुछ दिन पूर्व ही कमलनाथ ने अपने विधायकों और अन्य नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान किसानों के विषय को लेकर साफ-साफ कहा कि यह आग लगाने का मौका है, आग लगाओ। इसे भी पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है। यह समाज में दंगे भड़काने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने वाली बातचीत थी। कोरोना को लेकर जिस प्रकार से कमलनाथ भय का वातावरण बना रहे हैं वह समाज के लिए घातक है। कमलनाथ की देश और प्रदेश को बदनाम करने की साजिश के विरोध में व समाज और देश विरोधी हरकतों के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा होशंगाबाद ने सोमवार को कमलनाथ का पुतला दहन कर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। मीडिया प्रभारी गजेन्द्र चौहान ने बताया कि पुतला दहन में नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, होशंगाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, महामंत्री जयप्रकाश पटेल, राहुल पटवा, गजेन्द्र सिंह चौहान, सुमित सैनी, जयंत चौहान उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!