इटारसी। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर इटारसी (Itarsi) में जिलेभर के आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य एकजुट होकर रैली (Rally) निकालेंगे।
रैली में शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गांवों में जाकर आदिवासी समाज को जागृत किया जा रहा है। इटारसी में पुरानी इटारसी से एक रैली हर वर्ष निकाली जाती है। जिले के शहरों और गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी पहुंचते हैं। रैली में शामिल होने आमंत्रण के लिए गांव-गांव तक प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है।
आदिवासी युवा घर-घर जाकर सामाजिक परिवारों को आमंत्रित कर रहे हैं। युवाओं ने ग्राम पांजरा कलॉ, होरियापीपल, तारारोड़ा, लोहारिया, कांदई, सोमलवाड़ा, पाहनवर्री, धौंखेड़ा में जाकर प्रचार किया। इस अवसर पर संजय इवने, अजय सरयाम, लक्ष्मन उईके, शिवलाल उईके, अरविंद धुर्वे, संजय भलावी, रमेश सिरसाम, निगम परते, सुमित धुर्वे, आकाश कुशराम सहित अन्य युवा उपस्थित थे।