दीवान कॉलोनी में युवक ने लगायी फांसी

दीवान कॉलोनी में युवक ने लगायी फांसी

इटारसी। दीवान कालोनी (Diwan Colony) में मंगलवार की अलसुबह एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। घटना सुबह 4 से 6:38 बजे के बीच की बतायी जा रही है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस को प्रमोद पिता सुभाष दुधमल 30 वर्ष ने जानकारी दी कि उसके भाई अनिल दुधमल निवासी दीवान कालोनी गली नंबर 4 पुरानी इटारसी ने फांसी लगा ली है। बताया जाता है कि बीती रात करीब 12 बजे तक सभी परिजनों से रोज की तरह बातचीत कर अनिल सोने गया था। आज सुबह कमरे में उसका शव लटका मिला। महाराष्ट्र का मूल निवासी अनिल का कुछ माह पूर्व विवाह हुआ था। पेट्रोल पंप ओर गैरेज लाइन में कुछ काम करने के बाद खाने पीने का शौकीन अनिल बेरोजगार होकर अभी इधर उधर काम की तलाश में घूम रहा था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: