अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

File

इटारसी। रामपुर पुलिस(Rampur Police) ने अवैध देसी शराब(Illegal liquor) के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार(Arrest) किया है। उसके पास से लगभग 12 सौ रुपए की अवैध देसी प्लेन शराब(Illegal liquor seized) जप्त की गई है।
रामपुर पुलिस के अनुसार ग्राम ग्वाड़ीखुर्द में गांव के ही रहने वाले कृपाल सिंह पिता बाबू सिंह तोमर से 20 पाव प्लेन देसी मदिरा जब्त कर उसे आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!