इटारसी। राजीव ढाबा कृषि उपज मंडी (Rajiv Dhaba Agricultural Produce Market) के पास दो ग्रुपों में हुई लड़ाई में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। हमले में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे राजीव ढाबा कृषि मंडी के पास दो ग्रुपों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच और चाकू से हमला किया गया है। हमले में मोहनीश पिता हरीश सोनी, 23 वर्ष निवासी गांधीनगर घायल हो गया। मोहनीश की शिकायत पर साइमन और सोनू शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दूसरे पक्ष की ओर से साइमन पिता संजीव सेमुअल 23 वर्ष, निवासी चेतन नगर की शिकायत पर मोहनीश पिता हरीश सोनी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। मोहनीश के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।