इटारसी। मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ इटारसी का नव युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 फरवरी को इटारसी के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान ने बताया कि सम्मेलन सुबह से प्रारंभ हो जाएगा। गांधी मैदान के सामने आडिटोरियम में परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर के मांझी समाज के नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे शामिल होंगे।