सोनकर समाज के युवाओं ने बच्चों संग मनाई खुशियां
इटारसी। दीपावली के अवसर पर सोनकर समाज के युवाओं ने मुस्कान संस्था के बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां मनायीं। इस अवसर पर युवाओं ने बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया और स्वल्पाहर भी कराया। सभी बच्चों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर सोनकर समाज के युवा सदस्य राजेश सोनकर, रामशंकर सोनकर, संदीप सोनकर, विशाल सोनकर, राहुल सोनकर, अविनाश एवं आसित सोनकर सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
TAGS Hot News