---Advertisement---

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गर्ल्स कालेज में युवा क्विज प्रतियोगिता

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम (District Election Officer Narmadapuram) के निर्देशानुसार स्वीप कैलेंडर (Sweep Calendar) के परिपालन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवा क्विज प्रतियोगिता (Youth Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्राओं में निर्वाचकीय जागरूकता पैदा करना और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा आज क्विज के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया।

नोडल अधिकारी रविन्द्र चौरसिया (Nodal Officer Ravindra Chaurasia) ने कहा कि सभी मतदाता अपने अधिकार को समझें और उस अधिकार का प्रयोग पूरी जानकारी और जिम्मेदारी के साथ करें। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में एक उपयुक्त और सही उम्मीदवार को वोट देकर मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में शिक्षित करना। डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने बताया कि मतदान करने सभी लोग अवश्य जाएं क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट कीमती है।

इस अवसर में डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. मुकेश विष्ट, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, श्रीमती पूनम साहू. डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, शोभा मीना, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!