सामुदायिक नेतृत्व, तकनीकि कौशल बढ़ाने युवाओं को मिला प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

Youth received training to enhance community leadership and technical skills
Bachpan AHPS Itarsi
  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत दो दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला

इटारसी। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा में किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिन सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवाओं में सामुदायिक नेतृत्व विकसित करने, तकनीकी कौशल बढ़ाने, एवं समाज को जागृत कर, ग्राम विकास की सहभागी प्रक्रिया संचालित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मेंटर्स द्वारा बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू में प्रशिक्षित हो रहे युवाओं को समग्र रूप से समाज की मुख्य मुख्यधारा में शामिल कर, समाज को सक्षम नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने प्रतिभागियों को सामुदायिक नेतृत्व कर्ताओं की भूमिका व उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। विकासखंड समन्वयक नरेन्द्र देशमुख ने पीआरए, की समग्र तकनीक व अवधारणा पर प्रशिक्षण दिया। नव अभ्युदय संस्था से सुमन सिंह ने मेंटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर्नशिप एक पेशेवर शिक्षण अनुभव है, जो छात्र के अध्ययन के क्षेत्र या कॅरियर की रुचि से संबंधित सार्थक, व्यावहारिक कार्य प्रदान करता है एवं उन्हें रोजगार परख बनाता है।

विकासखंड समन्वयक मुकेश सोलंकी ने सीएमसीएलडीपी ऐप एवं परिषद् की एमआईएस पोर्टल की संपूर्ण जानकारी दी और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के मूलभूत विषयों पर प्रकाश डाला। जिला समन्वयक पवन सहगल ने प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों से फीडबैक व आवश्यक सुझाव भी लिए।
समापन सत्र संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने सभी मेंटर्स को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदाय किया। आभार विकासखंड समन्वयक नरेन्द्र देशमुख ने किया। द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण सत्र के दौरान सातों विकासखंड ब्लॉक समन्वयक एवं परामर्शदाता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!