इटारसी। पचमढ़ी में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय साहसिक संस्थान द्वारा आयोजित 26वे इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बांग्लादेश एवं श्रीलंका सहित भारत के 7 राज्यो के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कैम्पफ़ायर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर छात्रों ने तीनों देश के राष्ट्रगानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सहभागी स्काउट्स एंड गाइड्स प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मैंने स्वयं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का कैम्प किया है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का मेरे जीवन में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कैम्प के संस्मरणों से सभी को अवगत कराया। युवाओं के माध्यम से समाज में परिवर्तन की लौ जला सकते हैं। युवा नए उत्साह के साथ राष्ट्र निर्माण में हमेशा ही आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे हैं। सांसद ने बांग्लादेश एवं श्रीलंका सहित भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का परिचय लिया।
युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें : सांसद श्री चौधरी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
