इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) की यूथ विंग (Youth wing) ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तिथि शहीद दिवस पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर विद्युत लोको शेड टीआरएस इटारसी के सीनियर डीईई सचिन शर्मा, एडीईई विनय कुमार मिर्रे, यूथ विंग मण्डल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, टीआरएस शाखा यूथविंग अध्यक्ष आकाश यादव, संतोष शुक्ला, सुरेश धूरिया, जऱयाब अली, राजू यादव ने बड़ी संख्या में गुलमोहर के पौधे रोपे। पौधरोपण के बाद सभी पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। पर्यावरण संरक्षण हेतु किये इस प्रयास की सीनियर डीईई सचिन शर्मा ने यूथ विंग की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन में अपना सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम में अभ्यंक गुप्ता, पवन मेहरा, रंजीत कुमार, मुबारक अली, देवेंद्र श्रीवास्तव, सज्जन सिंह, दीपा, राम मोहन कटारे, गणेश एवं अनेक रेलकर्मी उपस्थित रहे।