नर्मदापुरम। सांसद राहुल गांधी द्वारा की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने युवा कांग्रेसी पीले चावल डालकर लोगों को न्यौता दे रहे हैं। पीले चावल डालकर न्यौता देने की यह महिम प्रदेश व्यापी है।
नर्मदापुरम में भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी द्वारा मुहिम चलाई गई। श्री तिवारी ने बताया कि संगठन के सदस्य घर-घर जाकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने हेतु आम जनों को आमंत्रित कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस रोहन जैन एनएसयूआई जिला समन्वयक आफरीद खान, मानस वर्मा, आयुष शुक्ला, पीयूष जैन, आयुष पांडे, सचिन निगोते, मनीष मिश्रा,आयुष चौहान, पीयूष शुक्ला, सत्यम दुबे, लक्की खान, फैज खान, शिवम केवट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।