युवा मांझी समाज ने विधायक और नपाध्यक्ष के समक्ष रखीं ये तीन मांगें

युवा मांझी समाज ने विधायक और नपाध्यक्ष के समक्ष रखीं ये तीन मांगें

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) ने बहुप्रतीक्षित मांग पक्का मछली बाजार (Fish Market) बनाने के साथ ही इटारसी सरोवर (Itarsi Sarovar) में समाज के अराध्य निषादराज (Nishadraj) की प्रतिमा लगाने की अनुमति देने और हरिपुरा वार्ड में समाज का मंगलभवन बनाने की मांग लेकर विधायक और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

आज सोमवार को युवा मांझी समाज संगठन इटारसी का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) एवं नगर पालिका परिषद इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) से मिला और मांझी समाज की तीन प्रमुख मांगों का पत्र दिया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रायकवार (Santosh Raikwar) ने बताया कि 15 मई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मांझी समाज के आराध्य केवट महाराज की जयंती महोत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मांझी समाज की आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के लिए के लिए घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी। जिससे पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मे मांझी समाज में हर्ष और उल्लास है।

इसी क्रम में आज मांझी समाज इटारसी के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के मध्यम से अपनी तीन प्रमुख मांग रखी हंै। जिसमें मांझी समाज के परंपरागत व्यवसाय के लिए स्थाई फिश मार्केट बनाने, हरिपुरा में मांझी समाज के बाहुल्य क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित की गई जमीन पर मंगल भवन निर्माण करने, इटारसी सरोवर में मांझी समाज के आराध्य निषादराज की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति देने की मांग शामिल है। इस अवसर अशोक मासाब, रामदीन रायकवार, मोहन रायकवार, विजय रायकवार, रजत रायकवार, अजय रायकवार, प्रहलाद रायकवार, विनोद रायकवार, विक्रम रायकवार, सचिन रायकवार उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!