- – निषादराज जयंती पर आयोजित बाल मेला में बच्चों ने लगाये कुकिंग स्टॉल
इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन ने आज न्यास कालोनी स्थित एक रेस्टॉरेंट में श्री निषादराज जयंती का आयोजन किया। श्री निषादराज जयंती महोत्सव पर आरती कार्यक्रम एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमराज रायकवार ने की एवं अतिथि सीताराम रायकवार, स्वतंत्र कश्यप, राजेश रायकवार नर्मदापुरम उपस्थित हुए।
अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया कि भगवान श्री निषादराज की पूजन अर्चना कर ब्राह्मणों ने आरती की। स्वागत उद्बोदन संगठन संरक्षक रोहित रायकवार ने दिया। कार्यक्रम में कैलाश रायकवार, रामदास कहार, सुरेश कहार ने विचार रखे। इस अवसर पर बाल मेला में बच्चोंने 15 कुकिंग स्टॉल लगाय थे। सामाजिक बंधुओं ने बच्चों के स्टॉल से खाने की समग्री खरीदी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। संचालन मोहन रायकवार ने तथा आभार संजय केवट ने किया।
बाल मेला में सोनाली रायकवार, वीर रायकवार, प्रिंस रायकवार, रोशनी रायकवार, प्रेम शंकर रायकवार, भारती रायकवार, राज कहार, मुस्कान रायकवार, वीर कहार, हर्षित रायकवार, कनक रायकवार, जानकी रायकवार, रक्षा रायकवार, देवेन्द्र रायकवार, पलक रायकवार ने विभिन्न खानपान के स्टॉल लगाये थे।