इटारसी। भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 71 वीं पुण्यतिथि न्यास कॉलोनी के सरदार पटेल सतरस्ते पर मनायी गयी।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज (District Kurmi Kshatriya Samaj) एवं युवा शक्ति इटारसी के सदस्यों ने सरदार पटेल (Sardaar Patel) के जयकारों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल ने कहा कि भारत का जो विराट स्वरूप आज हमें मिला है उसका श्रेय केवल सरदार पटेल जी को ही जाता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि आजादी के बाद लगभग 567 रियासतों को एक राष्ट्र के रूप में मिलाकर आधुनिक भारत के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान है।
इस अवसर पर युवा शक्ति के संयोजक कुलदीप रावत, पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, युवा मोर्चा पूर्व नगराध्यक्ष सौरभ सोलंकी, ज्वाला सिंह, सुजेन्द्र सिंह गोहिया, सुयश ओसवाल, धर्मेश सोलंकी, प्रत्युष दुबे, चेतन राजपूत, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल मंत्री सौरभ राजपूत, बिक्कु ठाकुर, विजय चौरे, अतुल पटेल, संजीव चौरे, गोकुल पटेल, कुलदीप पटेल, गोपाल अग्रवाल, भुवनेश पटेल, पवन सोनी, छोटू अग्रवाल, मोहित रावत, चेतन चौरे, अन्नू सरवरिया, पारस अग्रवाल, लक्की वर्मा, अभिषेक दुबे, बिटू चौरे, करण राजपूत, शैलेश बड़कुर, मुकेश चौरे आदि युवा शक्ति एवं कुर्मी समाज के सदस्य उपस्थित थे।