इटारसी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर युवा शक्ति-इटारसी कार्यालय में सदस्यों ने अटल जी को याद किया। युवा शक्ति के सदस्यों ने अटल जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन फूल अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
इस अवसर पर युवा शक्ति के संयोजक कुलदीप रावत (Convenor Kuldeep Rawat) ने कहा कि अटल जी महान एवं विराट व्यक्त्वि के धनी थे, उनकी साफ-स्वच्छ छवि एवं स्पष्टवादिता के फलस्वरूप ही वे भाजपा के ही नहीं अपितु अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ साथ जन-जन के लोकप्रिय, सर्वमान्य एवं सम्मानित नेता थे। उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पोखरण परमाणु परीक्षण आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से देश को उन्नति की अग्रसर किया तथा कारगिल युद्ध मंे पाकिस्तान को धूल चटाने का अदम्य साहस का परिचय दिया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोलू मालवीय, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल पटेल, बिक्कु ठाकुर, ज्वाला सिंह, विजय चौरे, सुयश ओसवाल, अन्नू सरवरिया, पारस अग्रवाल, राहुल कुशवाह, मृदुल अग्रवाल, भुवनेश पटेल आदि युवा शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।