जमा राशि को सुरक्षित बचाने युकां ने लगायी अर्जी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। युवक कांग्रेस के सदस्यों ने संगठन के विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष आशीष पांडेय के नेतृत्व में हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir)में अर्जी लगाकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए क्रय की गई भूमि में भ्रष्टाचार रोकने की प्रार्थना की। श्री पांडेय ने कहा कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया, और प्रथना की कि भ्रष्टाचारियों को सद्बुद्धि प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में जमीन घोटाले के तहत करोड़ों रूपए का हेरफेर सामने आया है। शंका हो रही है कि कहीं यह लोग ट्रस्ट में राममंदिर निर्माण हेतु देश-विदेश के लोगों द्वारा दी गई दान राशि एवं वस्तु में हेरफेर न करें। निर्माण हेतु देश भर के राम भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा से यह दान दिया है, उसका अनुचित दुरूपयोग न हो। इस अवसर पर जिला महासचिव युवक कांग्रेस सागर सेन, जिला महासचिव युवक कांग्रेस विजय साजवानी, निहाल अहिरवार, निर्भय अहिरवार, नईम परवेज, गौतम अहिरवार, मनोज मालवीय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!