प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की विजेता रहा है मोहन बागान क्लब
इटारसी। कोलकाता पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता कलकत्ता प्रीमियर हॉकी लीग में इटारसी के दो हॉकी खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उनकी टीम इस प्रतियोगिता में विजेता रही है। इटारसी के मोहम्मद जैद खान और सुंदरम सिंह राजावत का चयन मोहन बागान की टीम में हुआ था।
कलकत्ता प्रीमियर हॉकी लीग बंगाल की बहुत पुरानी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इसमें पहली बार इटारसी के दो लड़कों का चयन मोहन बागान क्लब में हुआ था। मोहन बागान की टीम इस प्रतियोगिता की विजेता रही है। दोनों खिलाड़ी वापस लौट आये हैं। जैद ने बताया कि वे अभी भोपाल में हैं और एमपी एकेडमी से सिंधिया गोल्डकप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।