एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

बेहतर भविष्य विषय पर कलेक्टर ने बच्चों से बात की
इटारसी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केसला भरगदा (Eklavya Model Residential School Kesla Bhargada) में चल रही जोनल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (Zonal level cultural competitions)  29 एवं 30 सितंबर को तथा खेलकूद प्रतियोगिता 1 एवं 2 अक्टूबर को संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विभिन्न जिलों से आए खिलाडिय़ों ने परेड कर सलामी प्रस्तुत की। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से रूबरू हो जीवन में सफलता पाने के लिये प्रेरणादायक विचारों को रखा एवं भविष्य कैसे सुधारा जाए इस संबंध में बच्चों से बात की। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों शिक्षकों एवं उपस्थित अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर द्वारा कबड्डी बालक अंडर- 19 वर्ग फाइनल मुकाबला भी देना जो एकलव्य शाहपुर एवं एकलव्य रोशनी के बीच खेला गया था।तत्पश्चात कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विभिन्न विधाओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव, सहायक आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमती चंद्रकांता सिंह, एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी, डीएसपी इटारसी एवं टीआई केसला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य एसके सक्सेना द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए समस्त कोच एवं विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!