वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जोनल रनिंग कॉन्फ्रेंस कल

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जोनल रनिंग कॉन्फ्रेंस कल

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जोनल रनिंग कॉन्फ्रेंस कल 1 अप्रैल को भोपाल रेलवे इंस्टीट्यूट में संपन्न होगी।

कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा, वेस्टर्न रेलवे के महामंत्री जेआर घोसले एवं मंडल रेल प्रबंधक सौरव बंदोपाध्याय, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, केके शुक्ला, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार, जावेद खान, तरुण शुक्ला, उमेश निकम एवं जबलपुर जोन के सैकड़ों रनिंग कर्मचारी, ऑपरेटिंग के ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहेंगे।

यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल एम्प्लाइज यूनियन इटारसी की चारों शाखाओं के सक्रिय सदस्य अपने-अपने शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव के नेतृत्व में कल पंजाब मेल से भोपाल के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे। भोपाल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव ने इटारसी के सभी रेल कर्मचारियों युवा कर्मचारियों से रनिंग कर्मचारियों से परिचालन विभाग के कर्मचारियों से अपील की है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!