इटारसी। भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल इटारसी की बूथ समिति के निवार्चन को लेकर कार्ययोजना तैयार की, जिसमें 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक समस्त बूथ समितियों के निर्वाचन संपन्न होंगे। जिसको लेकर नगर मंडल के 11 केंद्र के 11 प्रभारी व 22 सह- प्रभारियों की नियुक्ति के साथ 90 बूथों पर निर्वाचन व्यवस्थापक की सूची तैयार की गई। मंडल के चुनाव प्रभारी गिरधर मल्ल एवं सह प्रभारी संतोष सराठे ने सूची घोषित की। बैठक में मुख्य रूप से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, मंडल प्रभारी सुनील राठौर, मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, अरूण चौधरी, मुकेश चंद्र मैना, ऋषि दुबे, शैलेद्र दुबे, रामजीवन वर्मा, लीलाधर नामदेव, पार्थ राजपूत, पूरन मेसकर एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये हैं 11 केंद्र प्रभारी
कल्पेश अग्रवाल, राजसिंह राजपूत, रामजीवन वर्मा, जहीर अली, मुकेशचंद्र मैना, उमेश पटेल, अनुराग सिंह ठाकुर, गोपाल शिवदासानी, ऋषि दुबे, जगदीश मालवीय, प्रमोद पगारे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंडल चुनाव के लिए 11 केन्द्र प्रभारी नियुक्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com