अंतिम अपडेट : धरती पर आकाशगंगा, आसमान में आतिशबाजी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश ने छह माह पूर्व ही दीवाली मना ली। अवसर था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों सहित उन सभी के प्रति श्रद्धा जताना जो इस जंग को जीतने के लिए अपनी मेहनत, समय देने के साथ परिवार से जुदा रहने की पीड़ा उठाने के साथ ही मानवता के लिए अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया था कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती जलायें या फिर मोबाइल का फ्लेश लाइट ऑन करें। सोशल मीडिया पर भले ही लोगों ने इसका मजाक बनाया हो, लेकिन देश में और शहर में भी लोगों ने अतिरिक्त उत्साह के साथ प्रधानमंत्री की बात का मान रखा और हर सीमाओं से परे जाकर अपने घरों के सामने दीपयज्ञ का आयोजन कर डाला। नीचे असंख्य दीपमालाओं से ऐसा लगा मानो धरती पर आकाशगंगा उतर आयी हो। इस दौरान कई लोगों ने हर्ष अतिरेक का प्रदर्शन करके आतिशबाजी की और आसमान पर रंग-बिरंगी फलझडिय़ां बिखेर दी।
इस मौके पर हमें डॉ रविन्द्र गुप्ता, राहुल सक्सेना,आर्ची गंगराडे, नितिन अग्रवाल, चन्द्रकान्त मेहरा ग्राम सोनासावरी, श्रद्धा अग्रवाल तीसरी लाइन लाइन, मोहित बदर हरदा, अनुराग देव गुप्ता, प्रवीण कुमार तिवारी, विवेक अग्रवाल न्यास कॉलोनी की भावनाए हमें विडिओ के रूप में प्राप्त हुई जिसे हम आपके लिए जरुर संजोयंगे।

इस तरह से जतायी श्रद्धा
इस मौके पर नितिन अग्रवाल और परिवार इटारसी द्वारा इस कठिन घड़ी में दीपक से हरे कृष्ण लिख कर उन्हें साक्षी मानकर मानवता को बचाने में लगे सभी योद्धाओं को नमन किया।

मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा, भारत माता की जय
कमल चाचरा परिवार के साथ
पंजाबी मोहल्ला, इटारसी
indian
sonbaneकोरोना संक्रमण मिटाने को लेकर हम देश और प्रधानमंत्री जी क़े साथ है
 देवीदास सोनबने कैलाश विहार कालोनी जमानी रोड पुरानी इटारसी
९ बजे ९ मिनिट यह देश जीतेगा, यह विश्वास के लिए
सुनील बाजपाई, गाँधी नगर, इटारसी
sunil bajpai
shradhha agrawal

आज हमारी एकजुटता को प्रदर्शित करता हुआ संपूर्ण देश वासियों द्वारा द्वारा की गई छोटी सी पहल से बहुत सुंदर अनुभूति,
भारत माता की जय
श्रद्धा अग्रवाल, तीसरी लाइन, इटारसी

अभूतपूर्व अनुभव, अविस्मरणीय पल
मनोज सिंग राठौर एवं परिवार, न्यास कॉलोनी इटारसी
manoj rathore
adarsh bajpaiमहानायक मोदीजी ने भारत सहित 11 देशों को भी कोरोना से लड़ने उत्साहित किया, एक मानसिक उपचार दे रहे मोदीजी। धन्य है हम।
डॉ आदर्श बाजपेयी, M D मेडिसिन और बिटिया
तमसो माँ ज्योतिर्गमय।
अंधकार से रोशनी की ओर बढ़े चलो।
कोरोना को हराना है (भारत माता की जय)
राजेश मालवीया ग्राम भीलाखेडी
rajesh malviya
akhilesh shuklaकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी जांबाजों को दिल से सलाम।
अखिलेश शुक्ला, प्राचार्य शा हा से स्कूल इटारसी
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के संकल्प की जीत अवश्य होगी
अजय खंडेलवाल, इटारसी
ajay khandel wal
pradeep guptaदीप जलाकर जांबाजों की सलामती के लिए की दुआ
प्रदीप गुप्ता, सदर बाज़ार, होशंगाबाद
ग्राम पर्रादेह में सभी ग्रामवासियो ने हर घर मे परिवार के साथ मिलकर दीप जला कर एकता का परिचय दिया।
सरपंच कन्हैया लाल वर्मा
kanhaiya lal
anjali rajpurहम जीतेंगे, ये भरोसा है। अंजलि सिंह राजपूत
कोरोना रूपी इस अंधकार से जल्दी ही हम सभी भारतीय निजात पायेंगे।
अरुण चौरसिया अपने परिवार के साथ
सरला मंगल भवन, सूरजगंज
sarla mangal bhavan
umaआपातकालीन सेवा देने वाले सभी जांबाजों को सैल्यूट
उमा यादव, खेडा, इटारसी
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा प्रधानमंत्री के आव्हान पर भारतीय रेलवे के सैकड़ों रेल कर्मी ओर उनके परिवार जनों ने कोरोना महामारी से लड़ाई में एकजुट होकर रोशनी कर निराशा व अंधकार को दूर भगाया। उल्लेखनीय है कि यूनियन का चुनाव चिन्ह भी लैंप ही है। उक्त जानकारी प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।mukesh galav

Leave a Comment

error: Content is protected !!