होशंगाबाद। संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले में 10 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ख्यातिनाम कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ओर सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि कवि सम्मेलन में छतरपुर के वीर रस के कवि प्रकाश पटेरिया, भीलवाड़ा से योगेंद्र शर्मा, अकौदिया के हास्य कवि गोविंद राठी, इलाहाबाद से अखिलेश द्विवेदी, मुरैना के गीतकार राजकिशोर राज, श्रंगार रस की कवियित्री दिव्या नेहा दुबे रायपुर, हास्य के अंतु झकास, बालाघाट, भोपाल के दीपक दनादन, टिमरनी के मुकेश शांडिल्य अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री खंडेलवाल और श्री गुप्ता और राजस्व सभापति अजय रतनानी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर कवियों की हौंसला अफजाई करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 10 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com